top of page

बिजनेस योग

वैदिक ज्योतिष अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण उसके करियर, व्यापार और वैवाहिक जीवन जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। मतलब वह व्यापार में नाम कमाएंगा या उसका किस लाइन में करियर बन सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसे योगों के बारे में, जो व्यक्ति को व्यापार में अच्छी सफलता देते हैं। आइए जानते हैं ये इन योगों के बारे में…

 

कुंडली के इन भावों का विश्लेषण है जरूरी

ज्योतिष अनुसार कुंडली में दशम, सातवां और 11वां भाव व्यापार और धन का कारक माना जाता है। दशम भाव के विश्लेषण करके यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति कौन से क्षेत्र में करियर बनाएंगा या फिर व्यापार में नाम कमाएगा। वहीं 11वें भाव से पता लगता है कि व्यक्ति के आय के सोर्स कौन से रहेंगे और उसकी इनकम कैसी रहेगी।

बिजनेस में सफलता के योग

1. यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में सप्तमेश सप्तम भाव में हो या सप्तम भाव पर सप्तमेश की दृष्टि हो तो व्यापार में सफलता मिलती है। ऐसे लोग व्यापार में अच्छा नाम कमाते हैं।

2. सप्तमेश स्व या उच्च राशि में होकर शुभ भाव (केंद्र-त्रिकोण आदि) में हो तो बिजनेस के अच्छे योग होते हैं। जिन व्यक्ति की जन्मकुंडली में ये योग होते हैं वो लोग कम समय में व्यापार को फैला लेते हैं। ये लोग व्यापार में अच्छा धन कमाते हैं।

3. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में लाभेश लाभ स्थान में ही स्थित हो तो ऐसे व्यक्ति को कारोबार में अच्छी सफलता मिलती है। ये लोग कारोबार में कम निवेश करके लाभ कमाते हैं। साथ ही ये लोग रिस्क लेने में माहिर होते हैं।

EWW-900x500.jpg

4. कुंडली में यदि लाभेश की लाभ स्थान पर दृष्टि हो तो व्यक्ति को व्यापार में सफलता मिलती है। साथ ही ये लोग बिजनेस में खूब नाम और पैसा कमाते हैं। इन लोगों को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

5. यदि लाभेश दशम भाव में और दशमेश लाभ स्थान में हो तो अच्छा व्यापारिक योग होता है। ऐसा लोग अपने दम पर व्यापार में अच्छा मुकाम पाते हैं। साथ ही लोग टाइकून बिजनेसमैन बनते हैं।

6. बुध स्व या उच्च राशि (मिथुन, कन्या) में होकर शुभ भावों में हो तो बिजनेस में जाने का अच्छा योग होता है।

bottom of page